

ग्रेजुएशन डे छात्र - छात्राओं ने मचाया धमाल
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। ग्रेजुएषन डे पर षिक्षण संस्थान में एक समारोह का आयोजन किया। यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। समारोह में मौजूद अभिभावक प्रस्तुतियां देख भावुक हो गये। छिबरामऊ की आवास विकास कालोनी के सुप्रभाष अकादमी में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डे सेरिमनी का भव्य आयोजन किया गया। यहां बच्चों ने उत्साह के साथ शानदार वेलकम डांस का प्रदर्शन किया और अपनी खुशी जाहिर की। सभी विद्यार्थियों को कन्वोकेशन ड्रेस में डिग्री व अन्य सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसी के साथ सभी आमंत्रित अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अलका गुप्ता ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों का हौसला बुलंद करने व उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का एहसास कराने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। संस्था के प्रबंधक हिमांशु सक्सेना ने कहा कि भविष्य में इन बच्चों के ग्रेजुएशन पर उनके दादा-दादी व नाना नानी संभवत इस नश्वर संसार में उपस्थित ना हो , अतः उन्हें भी इस गर्व की अनुभूति कराई जा सके इसलिए इस सेरेमनी का आयोजन किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । विशेष रूप से वंशिका दुबे ,गुंजन ,प्रियांशी, नेहा, दिव्या ,आरती ,अभिषेक, अमित, अंकुश आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के स्वल्पाहार करने के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
2/20/20251 मिनट पढ़ें