अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

मानक ताक पर रख बना दिए बोर्ड परीक्षा केन्द्र

खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाऐं सोमवार से शुरू हो रही है। नकल विहीन परीक्षायें कराने के लिए प्रशासन कडे बंदोबस्त किये हैं।परीक्षार्थियों की सुविधा के केन्द्र की दूरी भी तय की है लेकिन विद्यालय से परीक्षा केन्द्र की दूरी के मानक को ताक पर केन्द्र बना दिये गये। जिससे परीक्षार्थियों को केन्द्र तक पहुंचने के खासी मशक्कत करनी होगी। जिले में कुल 49199 परीक्षार्थी है। इसमें 24416 हाई स्कूल व 24783 इंटरमीडिएट के है। इसके लिए 99 परीक्षा केन्द्र बनाये गये। इसमें 51 केन्द्र वित्त विहीन विद्यालय 46 अशासकीय व 2 राजकीय विद्यालय शामिल है। सरकार परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए गम्भीर है। इसके लिए प्रशासन ने 99 परीक्षा केन्द्र के साथ ही 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही 99 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये है। इसके साथ ही 6 सचल दल केन्द्रों की निगरानी करेंगें। खास बात यह है कि जिन परीक्षार्थियों के तमाम व्यस्थायें जुटाई गई। उनके विद्यालय से परीक्षा केन्द्र की दूरी के मानक को ताक पर रखा गया। बोर्ड नियमावली के अनुसार केन्द्र की दूरी 12 किलोमीटर अधिकतम है। लेकिन छिबरामऊ तहसील के क ई विद्यालयों के परीक्षार्थी 15 से 20 किलोमीटर दूर परीक्षा देने को मजबूर होंगे।इसमें राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कालेज अकबरपुर, प्रेमपुर विद्या पीठ प्रेमपुर, भारतीय शिक्षा सदन इंटर कालेज सिकंदरपुर, चौधरी बृजेन्द्र सिंह मिथलेश देवी नगला बल्देव के साथ कस्तूरबा गांधी बडेपुर के परीक्षार्थी है। इन विद्यालयों के बच्चों का केन्द्र सार्वजनिक किसान इंटर कालेज जगदीशपुर बनाया गया। इस केन्द्र की दूरी प्रत्येक विद्यालय से मानक से ज्यादा है। जिससे परीक्षार्थियों को खासी मुसीबतों का सामना उठाना पडेगा।

2/23/20251 मिनट पढ़ें