

भतीजी के साथ दुष्कर्म की सह आरोपी बुआ छ: माह बाद जेल से छूटी
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। जिले के चंदन सिंह महाविद्यालय में छ: माह पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में सपा नेता नबाव सिंह यादव को आरोपी बनाया गया था लेकिन किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस उसकी बुआ को भी इस घटना का सह आरोपी बनाया था। पुलिस ने इस घटना में तीन लोगों को जेल भेजा था। इसमें शनिवार को पीडिता की बुआ को जमानत के बाद जेल से रिहा कर दिया गया। जबकि नबाव व नीलू गैंगस्टर के मामले में अभी भी जेल में है। जिले की राजनीति में 11अगस्त 2024 की रात ने प्रदेश भर में भूचाल मचा दिया था। इस घटना के बाद सियासी गलियारों क ई तरह की चर्चाऐं सामने आने लगी। नबाव सिंह के सपा मुखिया तो दुष्कर्म की पीडिता बुआ के भाजपा नेताओं के साथ फोटो वायरल होने लगे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में नबाव सिंह के भाई नीलू यादव व पीडिता की बुआ पूजा तोमर को जेल भेज दिया था। शनिवार को बुआ के जेल से बाहर आने के बाद इस मामले में नया मोड आ गया।अधिवक्ता अखिलेश कुमार ने बताया कि तीनों लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
2/22/20251 मिनट पढ़ें