

पुलिस की सक्रियता से लापता बच्ची पाकर भावुक हुए माता- पिता
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। दरवाजे पर खेलते समय लापता हुई एक बच्ची को पुलिस की सक्रियता से माता- पिता की गोद पहुंचते ही वह भावुक हो उठे। पुलिस की यह सक्रियता इलाके में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। सकरावा थानाक्षेत्र के कुम्हार नगरिया के रहने वाले लाल सिंह पुत्र शिव बालक की तीन साल की बेटी बुधवार को दरवाजे पर खेलते समय अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद सुराग न लगने पर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घटना को गम्भीरतासे लेते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही शुरूकर दी। पुलिस ने सीमावर्ती चेक पोस्टों पर चेकिंग कराने के साथ ही नगर के मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोहद्दीनगर में एक बच्ची के लावारिस हालत में मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। यहां बच्ची की फोटो से शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। थाने पहुंचे माता- पिता मासूम को गोद में लेते भावुक हो उठे। यहां बच्ची के पिता ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से बच्ची हमारे बीच है। वहीं पुलिस की सक्रियता से बरामद हुई बच्ची को लेकर ग्रामीण अंचलों में खासी चर्चा बनी हुई है।
2/26/20251 मिनट पढ़ें