अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

दीवार के मलवे में दबकर श्रमिक की मौत

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र मे गोदाम में पिक अप से तम्बाकू के पत्ते उतारते समय पिकअप ने दीवार में टक्कर मार दी।जिससे दीवार के मलवे में दवा कर श्रमिक की मोत हो गई। ग्राम प्रेम नगर मजरा चिलौली निवासी गुड्डू कोरी (50) पुत्र जोरावर सिंह मजदूरी का कार्य करता था। आज रात जिला एटा के गांव पसरौली वर्तमान कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला पटवन गली निवासी सुनील राठौर की गोदाम में तंबाकू के पत्ते उतार रहा था l पत्तेउतारते समय गुड्डू कोरी बैठा हुआ था l तभी सुनील पुत्र राम जी ने पिकअप स्टार्ट कर दी और चलाने लगा पिकअप चलाते समय अचानक दीवाल मे टकरा गई दिवाल उनके ऊपर गिर गई ।जिससे वह गुड्डू दब गया ।दबने से गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया l उपचार के लिए ले गये .सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज मेंडॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया l मृतक गुड्डू के तीन लड़कियां वह दो लड़के है l भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मौके पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

4/6/20251 मिनट पढ़ें