

भगवान श्री राम के प्राकट्य दिवस पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद।चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी मधुमासपुनीता" दोपहर 12 बजे - भगवान श्री राम जी का प्राक्टय उत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। शंख-घण्डा, घडीयाल के उदघोष से फर्रूखाबाद छोटी काशी जहाँ गली-गली कूंचे-कूंचे मंन्दिरों में राम ध्वनि गो. तुलसीके बाल काण्ड श्री रामायण का अखण्ड-पाठ के साथ राम जन्मोत्सव मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिला प्रशासन की व्यवस्था में प्राचीन मन्दिरों में परम्परागत भगवान श्री राम के मंगला दर्शन भव्य एवं दिव्य दर्शन, अभीषेक श्रृंगार पूजा, छप्पन भोग महा आरती के साथ पंचामृत एवं आशीवाद दिया गया ।प्राचीन मंदिर श्री राम जानकी मंदिर चौक बाजार, श्री पांडेश्वरं नाथ मंदिर (श्री राम चरित मानस) अखण्ड पाठ, गुरू गाँवदेवी मंदिर, महाकाल मंदिर खाटू श्याम मंदिर खतराना, लक्ष्मी नरायण मंदिर (घुमवा) श्रीराधा माधव मंदिर, घमण्डी कूचा रेलवे रोड, श्री राधा कृष्णा मंदिर लोहाई रोड, गोपी नाथ मंदिर खतराना, में श्री राम जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। भगवान श्री राम जन्मोत्सव पर महिलाओं द्वारा मंगल-गीत बधाई गीत, लोक गीत, भजन-कीर्तन के साथ आन्दोत्सव मनाया गया श्री राम विविध कला केन्द्र द्वारा आयोजको ने राम जन्मोत्सव धूम धाम से संपन किया शयमकाल श्री राम जन्मोत्सव के अबसर पर श्री रामरथ जिसमें कलात्मक धार्मिक चिन्ह दशा अवतार विष्णु के विग्रह पर भगवान श्री राम की शोभा यात्रा नगर के मुख्यामार्गो पर निकाली गयी। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा-प्रसाद विवरण किया । भगवान के सेवक (आचार्य) चिन्मय गोस्वामी ने बताया फर्रुखाबाद छोटी काशी में श्री राम जन्मोत्सव की प्राचीन परम्परा रही है। श्री राम सबके राम है। वह धर्म की स्थापना अपने भक्तो की रक्षा और मानवता के कल्याण करने हेतु इस धरती पर विविध रूपो में - जन्म लिया और मानव धर्म की रक्षा के लिये अवतरित हुये सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति की रक्षा की. ...श्री राम के जीवन से प्रेरणा लें सभी के लिये मंगल कामना के साथ आशीवाद दिया ।विशेष रथ से भगवान राम की शोभा यात्रा निकाली। श्री राम विविध कला केंद्र के अध्यक्ष संदीप दीक्षित ने बताया कि शोभा यात्रा अभी तक भृमण शील है। यह ऐतिहासिक शोभा यात्रा नगर में पहली बार निकाली जा रही है।जिससे भारी संख्या में भक्त हिस्सा ले रहे हैं।
4/6/20251 मिनट पढ़ें