अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

लोहिया अस्पताल की बढालव्यवस्था देख सीएमओ का पारा चढ़ा

खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद - सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने शुक्रवार को डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षणकिया। सीएमओ को निरीक्षण में महिला व पुरुष अस्पताल के करीब एक दर्जन से अधिक डॉक्टर अनुपस्थित मिले। सुबह करीब 9:30 बजे जिला अस्पताल (पुरुष) में निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार को 9 डॉक्टर अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ आशोक प्रियदर्शी से नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएस से अनुपस्थित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और ओपीडी में समय से डॉक्टरों का बैठना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद सुबह करीब 9:40 पर सीएमओ डॉक्टर अवनींद्र कुमार जिला अस्पताल (महिला) यूनिट में पहुंचे। जहां पर सीएमओ को 7 में से 6 डॉक्टर अनुपस्थित मिले। सीएमओ के पहुंचने की सूचना के बाद महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर कैलाश दुल्हानी अस्पताल पहुंचे। जब सीएमओ ने महिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया तो वहां भर्ती महिला के पास अस्पताल का कंबल नही मिला। उसके पास खुद का कंबल मिलने पर सीएमओ ने सीएमएस से नाराजगी जताई। पुरुष व महिला अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर सीएमओ का पारा चढ़ गया। उन्होंने डीएम के निर्देश पर डॉक्टर को काम आवंटित करने के सीएमएस (महिला अस्पताल) को निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि यदि डॉक्टर 2 घंटे भी बैठकर सही से मरीज देखें तो काफी मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।

2/7/20251 मिनट पढ़ें