

मेला श्री रामनगरिया पांचालघाट पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के कैंप कार्यालय का उद्घाटन
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंतश्री ईश्वरदास ब्रह्मचारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य विवेकानंद के कर कमलों द्वारा आज मेला श्रीराम नगरिया में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के कैंप कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसके आयोजक जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी एड व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुमन राजपूत एवं समस्त हिंदू रक्षा मंच की टीम रही। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के संरक्षक महंत ईश्वरदास ब्रह्मचारी ने कहा कि हम सब बहुत भाग्यशाली हैं जो कि पतित पावनी मा गंगा जी की गोद में रहते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि सनातन धर्म में जितने भी देवी देवता हुए हैं हमारे भारत भूमि पर जन्में हैं, जिसकी वजह से आज हमारा सनातन धर्म की ध्वजा विश्व के कोने कोने में लहराती रही है।इस अवसर पर संगठन के नेतृत्व में खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया।जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए अतुल अग्निहोत्री को जिला प्रभारी का दायित्व भी सौंपा गया,इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव बबिता पाठक ने हिंदुत्व हित में विचार रखे, साथ ही विद्याराम पांडेय,कानपुर मंडल प्रभारी हेमलता मिश्रा,आलोक भारती,जिला पदाधिकारियों में महानगर अध्यक्ष रेखा सिंह,महामंत्री अभिषेक मिश्रा, महामंत्री श्रद्धा दुबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेहलता अग्निहोत्री,नगर अध्यक्ष फर्रुखाबाद डॉ० रूबी चतुर्वेदी,फतेहगढ़ नगर अध्यक्ष वंदना पाल, अग्निहोत्री महामंत्री महिला मोर्चा शीतल सक्सेना,बिटाना चौहान,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता,सभासद महेश बाबू अग्निहोत्री, सभासद नन्हें पंडित,सुधीर अवस्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमला राठौर,ज्ञानेंद्र सिंह,वैभव सोमवंशी,संजीव बाथम,अनुराग कनोजिया,सत्यम मिश्रा,ऋचा अवस्थी,आशुतोष अवस्थी,विपिन चौहान सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम की व्यवस्था अथर्व पाठक,विपिन अवस्थी ने एवं संचालन की व्यवस्था प्रीति तिवारी ने संभाली।
1/22/20251 मिनट पढ़ें