अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

महाकाल की निकाली पालकी यात्रा

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। महाकाल मंडली द्वारा महाकाल की पालकी यात्रा पांडेश्वर नाथ मंदिर से रेलवे रोड चौक नेहरू रोड नितगंजा स्टेट वैक रोड होती हुई मठिया देवी मंदिर पर मठिया देवी की पुजारी द्वारा भगवान का स्वागत एवं आरती की गई ।भगवान भोलेनाथ की यात्रा वापस पांडेश्वर नाथ पर महा आरतीके साथ संपन्न हुई पंडित राजेश शर्मा ,उमेश शर्मा,गोपाल शर्मा,प्रखर पांडे अनुज राजपूत आदि नेयात्रा की व्यवस्था देखी नगर अनेकोनगढ़ महान व्यक्ति मौजूद रहे यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा एवं आरती उतार कर स्वागत किया गया।

2/24/20251 मिनट पढ़ें