अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

बाबा नींव को करोरी के विग्रह स्थापना दिवस पर भंडारे का आयोजन,

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। बाबा नीम करोरी महाराज आईटीआई चौराहा मंदिर विग्रह स्थापना दिवस के मौके पर हवन पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ ।जिसमें बड़ी तादाद में भक्तों ने पहुंचकर बाबा के दरबार में माता ठेका प्रसाद ग्रहण किया। विगत करीब 30 वर्षों से बराबर स्थापना दिवस का आयोजन ओमप्रकाश दास द्वारा किया जा रहा है। इस बार भी मालपुआ सब्जी का भंडारा हुआ जिसमें सुबह से ही भक्तों की आमद शुरू हो गई। प्रसिद्ध संत मौनी बाबा के सानिध्य में पूजा अर्चना हुई। कन्या भोज व संत भोज उपरांत भंडारे का आयोजन शुरू हुआ जिसमें देसी घी से निर्मित मालपुआ वा सब्जी हलवा इत्यादि का प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया। ओमप्रकाश दास ने कहा कि सभी कुछ बाबा जी के आशीर्वाद से हो रहा है ।यह मंदिर काफी प्राचीन है ।लगभग तीस वर्ष पहले बाबा की विग्रह स्थापना इस मंदिर में हुई थी। तभी से उनके आशीर्वाद से ये आयोजन होता आ रहा है और जब तक बाबा की इच्छा होगी तब तक होता रहेगा। इस मौके पर छात्र नेता राजीव चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, समाजसेवी संजय शुक्ला,शंकर लाल गुप्ता, अमित गुप्ता, बबलू गुप्ता, दीपक शाक्य मोनू चौहान, मृदुल राजपूत राजेश बाजपेई ठाकुर पांडे बापू सोनी राधा देवी अन्य भक्तों ने व्यवस्था संभाले रखी।

2/12/20251 मिनट पढ़ें