

केन्द्र सरकार का नियमों में बदलाव अधिवक्ता के साथ धोखा
खरा खेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। केन्द्र सरकार के विधि व्यवसाय के नियमों की भनक लगते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश फूट पडा। मीडिया से बात करते हुए छिबराम ऊ के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह राठौर ने सरकार की इस नीति को अधिवक्ताओं के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार विदेशी अधिवक्ताओं को विधि व्यवसाय हेतु द्वार खोलना देश के वकीलों का अपमान व भविष्य पर कुठारा घात है। गुरुवार को सभी अधिवक्ता काली पट्टी बांध कर न्यायालय व तहसील परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर अशोक चौहान, पुरूषोत्तम तिवारी, योगेन्द्र यादव,प्रणव सक्सेना, अजीत कठेरिया, अमित राजपूत, ओमेन्द्र पाल सिंह, राजीव राठौर, शिवम आदि मौजूद रहे।
2/19/20251 मिनट पढ़ें