

कन्नौज में दो साल में दो बडे कारोबारियों के यहां पडी ईडी की रेड
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। जिले के इत्र की खुशबू दुनियां के कोने कोने तक खुशियां बिखेरती है।ऐसे में इत्र का कारोबार भी जग जाहिर है।यहां के सभी बडे कारोबारी व व्यापारी किसी न किसी राजनैतिक दल से रसूख रखते है। यह अलग बात की ईडी की रेड किसके यहां पडती? खैर विगत दो सालों में इत्रनगरी के दो बडे कारोबारी के यहां ईडी का छापा पडना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। ईडी के 24 घंटे से कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ने दो साल पहले पीयूष जैन के यहां रेड डाली थी। इसे भी सपा के राज्यसभा सांसद रहे पुष्पराज जैन से जोडा जा रहा था लेकिन इनका इस कारोबारी से दूर तक नाता सामने आया। बुधवार को भी सपा के प्रदेश सचिव रहे मनोज दीक्षित के यहां ईडी ने छापा मारा। खुद मनोज दीक्षित सपा मुखिया के करीबी है लेकिन एक भाई प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री असीम अरुण के नजदीकी व एक भाई तो पूर्व सांसद सुब्रत पाठक सिपहसलार बताये जाते है। विगत वर्ष हुए नगर निकाय में इनकी एक बहूरानी तो नगर पालिका परिषद का चुनाव भी भाजपा के बैनर से लडी थी लेकिन वह बसपा के प्रत्याशी से हार गयी थीं। ऐसे रसूख वाले कारोबारी के यहां आयकर विभाग की छापेमारी लोगों के गले नहीं उतर रही है। वहीं कार्रवाई में जुटी टीमों ने भी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले।
2/13/20251 मिनट पढ़ें