

My post content
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने नव निर्मित इमारतों का किया निरीक्षण
खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ परिसर में नव निर्मित इमारतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि इमारतों का उपयोग सुचारू रूप से किया जा सके।निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। उप महानिरीक्षक ने इमारतों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सुविधाएं जल्द से जल्द तैयार की जाएं ताकि पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमारतों के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से अवलोकन किया और आवश्यक सुधार के लिए सुझाव दिए।इस निरीक्षण से पुलिस विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने और पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
1/8/20251 मिनट पढ़ें