अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

ई रिक्शो के रूट निर्धारित किये जायें-डीएम

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ई रिक्शा के रूट निर्धारण व अतिक्रमण अभियान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर में संचालित ई रिक्शा के कारण लगने बाले जाम के दृष्टिगत ई रिक्शो के रूट निर्धारण कर ई रिक्शो को रुट संख्या व नंबर आवंटित करने के निर्देश दिये व कहा कि पहले से निर्धारित 11 रूटों के अतिरिक्त और रुट चिन्हित किये जायें, ई रिक्शो की पार्किंग के लिये जगह निर्धारित कर पार्किंग बनाई जाये, रोड के किनारे अतिक्रमण करने बालो को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सीओसिटी,अधिसासीअधिकारी नगर पालिका दोनो एआरटीओ, टीआई उपस्थित रहे।

2/14/20251 मिनट पढ़ें