

वकीलों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
खराखेल फर्रुखाबादी, कन्नौज। अधिवक्ता अधिनियम 2025 को लेकर जिले भर के वकीलों में आक्रोश है। तहसील में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। छिबरामऊ बार एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को अधिवक्ता अधिनियम 2025 को लेकर वकीलों ने प्रदर्शन किया। यहां अध्यक्ष अरविन्द सिंह राठौर ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के हितों को लेकर संजीदा नहीं है। इसी का नतीजा है कि सरकार अधिवक्ता अधिनियम में बदलाव कर विदेशी वकीलों को विधि व्यवसाय के लिए न्यौता दे रही है। महासचिव ललित प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार ने एक्ट को वापस न लिया तो देश भर के अधिवक्ता एक जुट होकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस मौकै पर पूर्व महासचिव चन्द्र जीत यादव, दिनेश चन्द्र, नेम सिंह राजेश कुमार, रजनीश कुमार, राजीव हजेला, कौशलेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह, राम प्रकाश, बृहमदत्त यादव, अमित राजपूत, बादाम सिंह, अनिल यादव, आदित्य कुमार, सामोद सिंह, योगेन्द्र यादव, हरगोविंद राजपूत आदि मौजूद रहे।
2/21/20251 मिनट पढ़ें