

प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय योजना में गड़बड़ी, विकलांग व्यक्ति का नाम सूची से कटवाया ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश के आरोप, जिलाधिकारी से की शिकायत
खराखेल फर्रुखाबादी कमालगंज फर्रुखाबाद। जनपद के ग्राम गुलरिया माजरा सरफाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी रंजिश के चलते एक विकलांग व्यक्ति का नाम आवास योजना की सूची से कटवा दिया। और शौचालय निर्माण की राशि स्वयं निकाल ली। इस मामले को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित नूर हसन पुत्र इसरार खान निवासी ग्राम गुलरिया मजरा सरफाबाद, ब्लॉक कमालगंज, तहसील सदर, जनपद फर्रुखाबाद, एक विकलांग व्यक्ति हैं। उनके अनुसार, वह प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल थे।लेकिन ग्राम प्रधान ने चुनावी रंजिश के कारण उनका नाम सूची से कटवा दिया। इसके चलते वे इस सरकारी योजना से वंचित रह गए और अब तक उन्हें आवास नहीं मिल सका है। शौचालय की राशि भी हड़पी इतना ही नहीं, नूर ए हसन ने आरोप लगाया कि शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत उनके लिए स्वीकृत धनराशि भी प्रधान ने स्वयं निकालकर खर्च कर ली। इस कारण वह शौचालय सुविधा से भी वंचित हैं।पीड़ित नूर ए हसन ने इस पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। उन्होंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। दोषी ग्राम प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।शौचालय निर्माण के लिए उन्हें पुनः धनराशि आवंटित की जाए।
2/6/20251 मिनट पढ़ें