अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

माघ मेला रामनगरिया में लाठी तलवार चली कई साधू सन्त घायल

खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। माघ मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे आचार्य प्रदीप नारायण के साथ मारपीट के बाद संतो में हुए विवाद में आचार्य के साथ हुई मारपीट में पुलिस ने जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरी सहित 30 लोगो पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद महंत सत्यगिरी ने भूख हड़ताल कर जिंदा भू समाधी लेने का एलान कर दिया था। सत्यगिरी के भू समाधी के एलान के बाद पुलिस ने आचार्य प्रदीप नारायण, विमलेश मिश्रा अंकित तिवारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद महंत सत्यगिरी ने जिंदा भू समाधी लेने के फैसला को समाप्त कर दिया । माघ मेला पूरी तरह संतो के वर्चस्व की जंग में बदल गया ।आये दिन साधू सन्त एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। महंत सत्यगिरी के यहां से बाबा महाकाल त्रिशूल डमरू लेकर कल्पवास कर रहे प्रेम गिरी के क्षेत्र में पहुच गए। प्रेम गिरी के क्षेत्र में रामचरित मानस का पाठ चल रहा था ।वहाँ पहुच बाबा महाकाल हंगामा करने लगे। महाकाल के हंगामा करने पर प्रेम गिरी के यहां मौजूद लोगों ने उनका त्रिशूल और डमरू छीन लिया । प्रेम गिरी अपने साथियों के साथ सत्यगिरी के जूना अखाड़ा में पहुच गए ।सत्यगिरी के अखाड़े में श्रीराम कथा चल रही थी। सत्यगिरी और प्रेम गिरी के साथ के संतों में विवाद शुरू हो गया ।दोनो में देखते देखते मारपीट शुरू हो गई। दोनो पक्षों में लाठी से हमला शुरू हो गया ।बीचबचाव करने गए सत्यगिरी से भी मारपीट कर दी। जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरी ने आरोप लगाया कि उनके ऊपर हमला महंत ईश्वरदास के इशारे पर हुआ है। साधु संतों में हुई मारपीट में कई साधु संत घायल हो गए ।पुलिस ने आधा दर्जन साधु संतों से पूछताछ की। सत्यगिरी और प्रेम गिरी दोनो ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने मेंतहरीर दी है। महंत ईश्वरदास बोले उनका किसी से विवाद नहीं है। आचार्य के साथ हुई मारपीट की आवाज उठाई थी ।उस बजह से दबाब बनाने के लिए उनके ऊपर आरोप लगाए जा रहे है।

2/12/20251 मिनट पढ़ें