

डैश बोर्ड की समीक्षा में कई अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद, 11 फरवरी ।, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की जनवरी मा ह की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया। जिसमे जनपद की रैंकिंग में सुधार हुआ है व 31वी रैंक आई है। बैठक में 29 विभागों की 65 योजनाओं की समीक्षा की गई, समीक्षा में समाज कल्याण विभाग की अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति की रैंक 73,सामूहिक विवाह में रैंक 62आई,पिछड़ा वर्ग कल्याण की दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 67 रैंक आई, अल्पसंख्यक कल्याण में छात्रवृत्ति में डी श्रेणी आई,जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को स्वयं मॉनिटरिंग करने व रैंक क्यो खराब हुई के कारण बताने के निर्देश दिये,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग,नमामि गंगे की डी रैंक आई, पंचायती राज विभाग की 15 वित्त आयोग की 44 रैंक,स्वच्छ भारत मिशन की 69 रैंक आई,डे एन आर एल एम की रैंक 47 ,जल निगम ग्रामीण की रैंक 51 आई, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 24, पीडब्ल्यू डी की नई सड़को के निर्माण में 39 रैंक आई, सीवीओ की कृतिम गर्भाधान में 47 रैंक आई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विभागों की रैंक पिछले महीने से गिरी है उनके जिलास्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
2/11/20251 मिनट पढ़ें