

तीन मंजिल इमारत से गिर कर राजमिस्त्री की मौत
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । थाना जहानगंज क्षेत्र में राज मिस्त्री की तीसरी मंजिल से से गिर कर मौत होगई। जिससे हड़कंप मच गया। राजमिस्त्री आशीष तीसरी मंजिल इमारत पर गांव घटमापुर में काम रहता। वह गाटर के साथ नीचे आ गिरा।गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन राजमिस्त्री को सीएचसी लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने राजमिस्त्री को किया मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता नरेंद्र ने बताया कि घटना की सही जांच कराई जाए।
2/16/20251 मिनट पढ़ें