

दी सहकारी चीनी मिल कायमगंज,चार दिन से बंद,किसान परेशान
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । दि किसान सहकारी चीनी मिल के पिछले चार दिनों से बंद होने से गन्ना किसान परेशान हैं।, चीनी मिल बंद होने से गन्ने की तुलाई व पिराई , नही हो पा रही है। चीनी मिल बंद होने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना ,करना पड़ रहा है। किसान खुले आसमान के नीचे सर्दी में रात काटने को मजबूर हैं, किसानों के लिए चीनी मिल में कोई सुविधाएंनही है। किसान की गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियां चार दिनों से खड़ीहै। किसानों के लिए पीने का पानी शौैच आदि की भी कोई व्यवस्था नही है।
2/12/20251 मिनट पढ़ें