अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

✍️सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा✍️

खराखेल फर्रुखाबादी, छिबरामऊ। भारत सरकार मानव विकास मंत्रालय के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। यहां ग्रामीण अंचल बच्चे अपनी प्रतिभा कर प्रदर्शन कर दर्शकों को भाव विभोर कर रहे है। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनौली में समाजसेवी वंदीदीन यादव की पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्रक्रम आयोजित किये जा रहे है। मानव कल्याण एवं ग्रामीण विकास के बैनर तले गांव की प्रतिभायें शास्तीय संगीत एवं नृत्य की कला सीख रहे हैं। कार्यक्रम में ड्रेगन अकादमी के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों भावविभोर कर दिया। संस्था के निदेशक संतोष यादव ने अतिथियों को उत्तरी व माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरवीर सिंह ने की। कार्यक्रम में रवीन्द्र वर्मा, राम औतार यादव, मनोज कुमार,रमेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

2/17/20251 मिनट पढ़ें