

आबकारी की नई नीति से विभाग को 54 करोड़ राजस्व का लाभ
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । जनपद में आबकारी दुकानों के वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए ई लॉटरी के प्रथम चरण में आबकारी की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन गुरुवार को प्रथम स्लाट में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया । नई आबकारी नीति से पिछले वर्ष 36 करोड़ के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ का अनुमानित लाभ हुआ है जबकि फार्म के रूप में 14 करोड़ प्राप्त हो चुका है । ऑनलाइन 2870 आवेदन किए गए थे । ऑनलाइन ई लाटरी द्वारा वयस्थापन के प्रथम चरण के तहत जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी ने आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सहायक आबकारी आयुक्त ज्ञानेश बाबू जिला आबकारी अधिकारी जीपी गुप्ता सदस्य सचिव उपस्थित रहे । नामित पर्यवेक्षक परिवहन आयुक्त बृजेश नारायण सिंह की देखरेख में जनपद की देसी शराब की₹219 दुकानों के सापेक्ष 21 32 आवेदन आए थे कंपोजिट शॉप की 83 दुकानों के सापेक्ष 724 आवेदन आए मॉडल शॉप की दो दुकानों के लिए चार आवेदन आए और भांग की आठ दुकानों के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। इस प्रक्रिया को तीन-तीन बार दोहराया गया इसके बाद की लड़की की ग्रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उपस्थित तीन आवेदको से सीड नंबर लेते हुए देसी शराब मॉडल शाप कंपोजिट शॉप एवं भांग की दुकान का रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ई लॉटरी पोर्टल पर समस्त आबकारी दुकानों का परिणाम घोषित किया गया । चयन समिति की सहमत के आधार पर जनपद की देसी शराब की 219 मॉडल शॉप की दो कंपोजिट शॉट की 83 और भांग की आठ दुकानों का वित्तीय वर्ष 20 25 26 के लिए प्रश्न चरण का व्यवस्थापन लॉटरी के माध्यम से शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न हुआ जिला चयन समिति के सम्मानित सदस्यों एवं पर्यवेक्षक द्वारा की ई लाटरी के परिणाम पर हस्ताक्षर कराकर जनपद की एनआईटी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
3/6/20251 मिनट पढ़ें