

पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर गिरफ्तार,दो गोली लगने से घायल
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का अपराधियों के विरुद्ध अभियान ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी ऑपरेशन के तहत पुलिस मुठभेड़ में तीन सुपारी किलर कोगिरफ्तार किया गया है। दो अपराधियो के पैर में गोली लगी है, तीसरे को दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया है। थाना नबाबगंज पुलिस जसमई मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग में पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को आते देख रोकने का प्रयास किया। तीनो ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबाबी फायरिंग में दो को पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिनमे महाराज सिंह निवासी भोगांव मैनपुरी, भारत सिंह निवासी अलीगंज के पैर में गोली लगी है। केशराम निवासी न्यामतपुर थाना मऊदरबाजा अंधेरे का फायदा उठा भागने लगा पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। थाना मऊ दरबाजा के गांव न्यामतपुर के रहने वाले टैम्पू चालक पुष्पेन्द्र की 23 सितंबर को नबाबगंज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी पृष्ठ भूमि में बताया गया कि अवैध सम्बंध के चलते टैम्पू चालक की सुपारी देकर सर्वेश निवासी खेड़ा ने हत्या कराई थी। तीनो सुपारी किलर हत्या के बाद तय हुई रकम के पैसे लेने आये थे। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि घायल शातिरों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10/6/20251 मिनट पढ़ें