

Ayodhya : घर-घर वोटरों की गणना और सर्वेक्षण का काम पूरा
अयोध्या। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना, सर्वेक्षण और हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने का काम पूरा हो गया है। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। इस बीच मंगलवार से निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा की जाने लगी है। यह काम छह अक्तूबर तक चलेगा। सात अक्तूबर से निर्वाचक नामावलियों के कंप्यूटरीकरण की कार्रवाई के तहत ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार की जाएगी। यह काम 24 नवंबर तक जारी रहेगा। जिले के पांच ब्लॉकों की 772 ग्राम पंचायतों में 942 बीएलओ की ओर से घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का काम 19 अगस्त से शुरू किया गया था। इस काम की निगरानी के लिए 157 पर्यवेक्षक लगाए गए थे। कुल 865 मतदान केंद्रों में से 789 पर एक-एक बीएलओ, 75 पर दो-दो और एक मतदान केंद्र पर तीन बीएलओ लगाए गए थे। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत सूर्यभान यादव ने बताया कि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों से जल्द ही रिपोर्ट आने का क्रम शुरू होगा। सिर्फ 336 बीएलओ ने एप से की 74,727 इंट्री मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कुल 942 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी। इन सभी से अपेक्षा की गई थी कि ई बीएलओ एप के माध्यम से पुनरीक्षण के दौरान मतदाता सूची में वोटरों के नामों के परिवर्धन, संशोधन और अपमार्जन करने की इंट्री अनिवार्य रूप से करें। 942 में से सिर्फ 336 बीएलओ ने ही ऐसा किया। अन्य की ओर से इस व्यवस्था की अनदेखी की गई। ई बीएलओ एप के डेटा के अनुसार जिले में पुनरीक्षण के दौरान 43,759 वोटरों के नाम बढ़ाए गए हैं।
10/8/20251 मिनट पढ़ें