

माधोपुर कब्जा मुक्त मन्दिर पर हुई पूजा अर्चना
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। माधौपुर के कब्जा मुक्त कराये गए नर्मदेश्वर शिवालय में महाशिवरात्रि पर भव्य महापूजा का आयोजन किया गया। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वर दास महाराज, आचार्य सर्वेश शुक्ल, हिन्दू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा, क्रांति पाठक, आशाराम पाल, दिलीप भारद्वाज, अमन दुबे ने महापूजा में भाग लिया। ढोलक की थाप पर संगीत के साथ भजन किए गए। ईश्वरदास महाराज ने कहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार होने से विकास के रास्ते भी खुलेंगे।
2/26/20251 मिनट पढ़ें