अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

जिले में 28 खाद बिक्रेताओं की दुकानों पर छापा,8 के नमूने भरे

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में शनिवार को जिलाधिकारीद्वारा कृषकों को सुगमतापूर्वक उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु उर्वरक प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापा / जॉच की कार्यवाही करायी गयी। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने अवगत कराया कि सदर तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं आलू एवं शाकभाजी विकास अधिकारी, अमृतपुर तहसील में उप कृषि निदेशक एवं अपर जिला कृषि अधिकारी तथा कायमगंज तहसील में जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा छापे की कार्यवाही की गयी । छापे में उर्वरक के 28 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया एवं उर्वरक के 08 नमूनें गुणवत्ता परीक्षण हेतु ग्रहित किये गये। इनका परीक्षण राज्य स्तरीय प्रयोगशाला से कराया जायेगा एवं परिणाम अमानक प्राप्त होने की दशा में सम्बन्धित विक्रेता का लाइसेन्स समाप्त करते हुए विधिक कार्यवाही भी की जायेगी। छापे के दौरान प्रतिष्ठान बन्द कर गायब होने वाले विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 1 - मेसर्स प्रिन्स खाद भण्डार बनपोई विकास खण्ड मोहम्मदाबाद- निरीक्षण के समय विक्रेता दुकान बन्द कर बिना किसी सूचना के गायब मिले। जिसके कारण जॉच नही की जा सकी। मेसर्स सुधा खाद भण्डार जमापुर विकास खण्ड राजेपुर - निरीक्षण के समय विक्रेता दुकान बन्द कर बिना किसी सूचना के गायब मिले जिसके कारण जॉच नही की जा सकी। किसान भाइयों को यह भी अवगत कराना है कि जनपद में लगातार यूरिया की आपूर्ति हो रही है, अतः उर्वरक का अनावश्यक भण्डारण न कर संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें, साथ ही नैनो यूरिया जिसकी पौधो द्वारा छिडकाव के उपरान्त उपभोग क्षमता 85 से 90 प्रतिशत होती है का भी छिडकाव करें।

1/11/20251 मिनट पढ़ें