अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

डीएम ने किया गौ शाला का निरीक्षण

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी नेनगर पंचायत खिमसेपुर में नगला बाग राठौरा स्थिति अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया । जिलाधिकारीने गौशाला के भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान गौशाला में कुल 434 गौवंश पाये गये। जिनमे से 395 की जिओ टैगिंग की जा चुकी है।गौशाला में पशुओं के चारे के लिये 858.5 कुंतल भूसा,25 कुंतल दाना,04 कुंतल नमक व 07 कुंतल चूना स्टॉक में पाया गया। 40 बीघा गौचर भूमि पर हरा चारा बोया गया है।गौशाला में पशुओं की सेवा के लिये 07 केयर टेकर नियुक्त है।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गौशाला के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी गौवंश की अच्छी तरह देखभाल करने व उनको समय पर दाना पानी देने व डॉक्टर की विजिट समय से कराने के निर्देश दिये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गायों को गुड़ खिलाकर गौसेवा की । इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, अध्यक्ष नगर पंचायत व संवंधित उपस्थित रहे।

2/22/20251 मिनट पढ़ें