

My post content
नेत्र शिविर लगा किया परीक्षण
खरा खेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद। इंडियन रेड क्रॉस समिति के द्वारा डिस्टिक कोर्ट परिसर में आई कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला जज विनय कुमार ने किया। उन्होंने समिति के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए ।इससे जरूरतमंदों को काफी सहायता मिलती है। कैंप में डॉक्टर निसित भट्ट ,डॉक्टर आकांक्षा ने नेत्र परीक्षण किया ।दवा व चश्मा वृतांत किए गए कैंप में 235 लोगों ने नेत्र परीक्षण करवाया ।कैंप में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज प्रथम शैली राय न्यायिक अधिकारी अभिनेताम उपाध्याय शैलेंद्र सचान ,राकेश सिंह , रितिका त्यागी ,मेराज अहमद ,संजय कुमार घनश्याम शुक्ला, बार एसोसिएशनके अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार राणा उपस्थित रहे। रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश मेहरोत्रा, निशांत तिवारी ,आयुष्मान सिंह परिहार, गुंजा जैन ,आकाश चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
1/16/20251 मिनट पढ़ें