अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

black and white bed linen

खराखेल फर्रुखाबादी

हर खबर की हमे खबर

Trusted by thousands of readers

★★★★★

🎆 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 🎆

नव वर्ष 2025 के आगमन पर खरा खेल फर्रुखाबादी की ओर से बिज्ञापन दाताओं,सुधी पाठकों,शुभ चिंतकों को हार्दिक बधाई।

चन्द्रपाल सिंह सेंगर

प्रधान संपादक

9935842092

🎆 नव बर्ष पर देश प्रदेश व जनपद वाशियो को हार्दिक शुभ कामनाएं🎆

विवेक दुवे

निदेशक

कनक गेस्ट हाउस वेवर रोड फतेहगढ़ फर्रुखाबाद

water droplets on glass panel

नव बर्ष की देश ,प्रदेश व जनपद वाशियो को हार्दिक शुभ कामनाएं.

डॉक्टर पल्लव सोमवंशी

ब्लॉक प्रमुख राजेपुर फर्रुखाबाद

बरिष्ट डेंटल सर्जन

डेंटल हॉस्पिटल लोहिया अस्पताल के सामने आवास विकास फर्रुखाबाद

नव बर्ष पर जनपद वाशियो को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय सिंह सोमवंशी

ग्राम प्रधान नगरिया गिरधर,ब्लॉक राजेपुर फर्रुखाबाद

नव बर्ष पर देश प्रदेश व जनपद वाशियो को हार्दिक शुभ कामनाएं,

प्रगति शील बीजो के लिए पधारे

नारद सिंह कश्यप

कश्यप कृषि फॉर्म चौकी महमदपुर

फर्रुखाबाद

नव वर्ष पर जनपद वाशियो को हार्दिक बधाई

रिंकू वर्मा-

जिलाध्यक्ष आलू आढ़ती एसोसिएशन

आलू मंडी सातनपुर

फर्रुखाबाद

नव बर्ष पर जिला प्रदेश एवम देश वाशियो को हार्दिक शुभकामनाएं

कुलदीप गंगवार

पूर्व विधायक ,अध्यक्ष जिला को-ऑपरेटिव बैंक फतेहगढ़,फर्रुखाबाद

निवास 1/301 आवास विकास फर्रुखाबाद

नव बर्ष पर देश, प्रदेश एवम जिला वाशियो को हार्दिक शुभकामनाएं

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित,

ठहरने की उचित व्यवस्था,

वातानुकूलित रूम सस्ते किराए पर उपलब्ध,

मंनोज कुमार गंगवार

निदेशक होटल मनकामेश्वर

आवास विकास तिराहा फर्रुखाबाद,उत्तरप्रदेश

red blue and black abstract painting

नव बर्ष पर जिला प्रदेश व देश वाशियो को हार्दिक बधाई

सुशील कुमार शाक्य

विधायक अमृतपुर

निवास -आवास विकास फर्रुखाबाद

a shadow of a person standing next to a statue

नव बर्ष पर देश, प्रदेश, व जनपद वाशियो को हार्दिक शुभ कामनाएं

गजेंद्र सिंह यादव

निदेशक

सागर सिंह सोमवती,डिग्री कालेज ,

हर्षनगर बहोरिकपुर, फर्रुखाबाद

the sun is setting behind the trees

नव बर्ष पर देश ,प्रदेश,व जनपद वाशियो को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारे यहां कुशल चिकित्सको द्वारा कम कीमत पर इलाज किया जाता है।

आपातकालीन सेवाएं हर समय मौजूद,

अरविंद राजपूत

निदेशक

गायत्री हॉस्पिटल,मसेनी रोड ,फर्रुखाबाद

हर साल बहराइच की 50 हजार टन हल्दी खरीदेंगे योगगुरु स्वामी रामदेव

- सीएम योगी की ओडीओपी मुहिम का दिखा असर, किसानों को होगा ज्यादा मुनाफा

- बहराइच की हल्दी का आयुर्वेदिक दवाओं में होगा इस्तेमाल, विश्वपटल पर मिलेगी पहचान

- सीएम योगी के निर्देश पर की गई पहल, डीएम बहराइच की मौजूदगी में तीन एफपीओ और स्वामी रामदेव की कंपनी के बीच हुआ करार

- बहराइच के मिहिंपुरवा में होती है हल्दी की खेती, उच्च क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध है यहां की हल्दी

लखनऊ, 30 दिसंबर: खरा खेल फर्रुखाबादी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडेक्ट (ओडीओपी) योजना का असर लगातार दिख रहा है। अन्नदाता किसानों के लिए सीएम योगी के प्रयासों का ही नतीजा है कि योगगुरु स्वामी रामदेव बहराइच की हल्दी खरीदने के लिए आगे आए हैं। इसका इस्तेमाल वे आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में करेंगे। बता दें कि बहराइच की हल्दी की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है, इस कारण इसकी डिमांड भी काफी रहती है। यही वजह है कि योगगुरु की कंपनी और बहराइच के तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है।

बहराइच के तीन एफपीओ और योगगुरु की कंपनी के बीच हुआ एमओयू

बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप जिले के उत्पादों को विश्वस्तर पर पहचान दिलाने और अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसके तहत बहराइच में 86 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) गठित किये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर हल्दी और अन्नदाताओं को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए योगगुरु स्वामी रामदेव की कंपनी के साथ बहराइच की तीन एफपीओ के बीच एमओयू साइन किया गया है। यह एमओयू बहराइच की 3 एफपीओ प्रत्युष बायोएनर्जी फॉर्मर प्रोड्‌यूसर कंपनी लिमिटेड, वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान निर्माता कंपनी लिमिटेड और सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड ने साइन किया है। हरिद्वार में हुए एमओयू में योगगुरु स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी, उप कृषि निदेशक टीपी शाही, सीएससी राज किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड मिहिंपुरवा के निदेशक अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हर साल 50 हजार टन हल्दी खरीदेंगे स्वामी रामदेव

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि बहराइच का मिहिंपुरवा क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों, उपजाऊ भूमि और अनुकूल जलवायु होने के कारण कृषि के लिए काफी उपयुक्त है। यही वजह है कि यहां हल्दी, जिमीकन्द और हरी सब्जियों की काफी अधिक मात्रा में खेती की जाती है। इसे कई राज्यों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी भेजा जाता है। इसके बावजूद अन्नदाताओं को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था। इसे देखते हुए अन्नदाताओं की आय बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष 20 से 25 टन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लगभग 2000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 45-50 हजार टन हल्दी के विक्रय/विपणन स्वामी रामदेव की कंपनी से कराया गया है। उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने बताया कि एफपीओ के 1,880 पुरुष किसान तथा 975 महिला किसान हल्दी उत्पादन से जुड़े हैं। इसी तरह यहां 150 हेक्टेयर में जिमीकन्द की खेती की जा रही है, जिसमें 30-35 टन प्रति हेक्टेयर में कुल 5,250 टन जिमीकन्द का उत्पादन हो रहा है। स्थानीय और राष्ट्रीय बाजारों में इसकी मांग अधिक है। इसी प्रकार लगभग 600 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में हरी सब्जियों की भी यहां खेती हो रही है।

दैवी आपदाओं से जूझते गंगापार के लोगो को 2024 जाते जाते संजीवनी बूटी दे गया

विशेष खबर-

चन्द्रपाल सिंह सेंगर

खराखेल फर्रुखाबादी

फर्रुखाबाद। राजेपुर ब्लॉक के लोगो को बर्ष 2024 जाते जाते हंसा गया है।हालांकि गंगा पार वाशिंदे पूरे बर्ष दैवीय आपदाओं से जूझते रहे।लेकिन यहां के जन प्रतिनधियों ने जो उदारता का परिचय दिया वह हमेशा याद करने योग्य है।

अमृतपुर तहसील क्षेत्र में गंगा और राम गंगा नदी में आई बाढ़ ने इस क्षेत्र में तबाही मचा दी थी। सारी फसलें मटियामेट कर लोगो के पास सिर छिपाने तक की जगह नही छोड़ी थी। लेकिन इस क्षेत्र के विधायक सुशील कुमार शाक्य और राजेपुर के ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर पल्लव सोमवंशी ने शासन प्रशासन से पहल करके बाढ़ पीड़ितों को जहां भोजन मुहैया कराया, वही उन्हें मुआवजा दिला कर नए तरीके से जीवन जीने की राह दिखाई। विधायक सुशील कुमार शाक्य व ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी ने जी जान से यहां के लोगो की मदद की।विधायक सुशील कुमार शाक्य ने जनता के लिए अपने दरबाजे 24 घण्टे खोल दिये।वही ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर पल्लव सोमवंशी बिना किसी लोभ लालच के अपने ब्लॉक की जनता की सेवा में जुटे रहे। तमाम तरह की आपदाओं से जूझ रहे इस क्षेत्र की जनता पूरे साल ऊहा पुह में पड़ी रही।ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी व विधायक सुशील शाक्य जनता के दुख दर्द मिटाने में जुटे रहे। जाते जाते पुराना साल इस क्षेत्र की जनता को हंसा गया। शासन ने इस क्षेत्र के विकास के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा कर दी। इस एक करोड़ से इस क्षेत्र का विकास कराया जाएगा। खरा खेल फर्रुखाबादी ऐसे जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति निष्ठा और ईमानदारी का कायल है।

Contact Us Today

Reach out for the latest news updates faster than light. We’re here to assist you with any inquiries you may have.

Connect

9935842092

Support

info@kharakhelfarrukhabadi.com

Kharakhel Farrukhabadi: Chandrapal Singh Sengar

At Kharakhelfarrukhabadi, we prioritize delivering news faster than light. Our dedicated team ensures you stay informed with the latest updates, trends, and insights from around the world, right at your fingertips.

A close-up of a newspaper with multiple pages spread out. The text is written in a non-Latin script, possibly Chinese. There are also images within the articles, including one with the word 'NEWS'. The pages are slightly overlapping, creating an organized yet informal layout.
A close-up of a newspaper with multiple pages spread out. The text is written in a non-Latin script, possibly Chinese. There are also images within the articles, including one with the word 'NEWS'. The pages are slightly overlapping, creating an organized yet informal layout.
Your Fast News Source
Stay Informed, Stay Ahead

Join us as we redefine news delivery. Our commitment to speed and accuracy ensures you receive timely information, empowering you to make informed decisions in a rapidly changing world.

brown wooden house on lake
brown wooden house on lake

Gallery

Explore our latest updates and news faster than ever before.

people sitting on grass field during daytime
people sitting on grass field during daytime