अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

सागर सिंह ,सोमवती कालेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संम्पन्न

301 छत्र छात्राओं ने लिया भाग,विजयी प्रतिभागियों को साइकिल देकर किया गया पुरस्कृत खराब खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। सागर सिंह सोमवती सोमवती एजुकेशनल और सोशल वेलफेयर टेस्ट के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन नव वर्ष के मौके पर किया गया ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई। प्रतियोगिता में 301 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।सभी को शिक्षण किट प्रदान की गई। इंटरमीडिएट स्तर पर प्रथम स्थान करने वाले ओसामा ,माध्यमिक स्तर पर रीतू राजपूत, जूनियर स्तर पर प्रिया यादव ,अंशिका कोसंयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता में देवी सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज नगला अनूप, मदर टेरेसा इंटर कॉलेज नगला अनूप ,गजेंद्र सिंह मीरा देवी इंटर कॉलेज बहोरीकपुर, एसएसएस बी हायर सेकंडरी विद्यालय बहोरीकपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ जबर सिंह यादव, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी जेपी पाल ,सागर सिंह सोमवती डिग्री कॉलेज के निदेशक गजेंद्र सिंह यादव, संगम यादव ,मीरा देवी, डॉक्टर निधि यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आर एम सिंह, रविंद्र सिंह ,जी के बाबू, वीरेंद्र राजपूत, सुधीर पाठक ,मीरा सक्सेना, सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी ,विकास यादव, विवेक यादव ,रघुवीर सिंह यादव, बृजेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

1/2/20251 min read