

किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर किया घेराव
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। किसान नेता बोले मंडी में किसानों के साथ लूट हो रही है। किसान यूनियन के धरना प्रदर्शन से कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि मंडी में किसानों के साथ खुली लूट हो रही है। किसानों ने नगर मजिस्ट्रेट को विभिन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे आक्रोशित किसान नेताओ ने कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के नेताअजय कटियार ने बताया 1 कुंतल आलू पर 6 किलो व्यपारी कटौती करते हैं। मंडी में प्रतिदिन आलू 2000 टन किसानों का आता है। जिस पर 120 टन व्यपारी आलू की कटौती कर लेते हैं। आलू की कटौती कर व्यपारी किसानों के लगभग 15 लाख रुपए कि लूट प्रतिदिन कर रहे है।
1/7/20251 min read