अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 116 शिकायते मिली, 14 का मौके पर निस्तारण

खरा खेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद,20 जनवरी, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 21,पुलिस की 38,विकास विभाग की 12,विद्युत विभाग की 25,आपूर्ति 03 व अन्य विभागों की 17, कुल 116 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमे से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये । इस अवसर पर विधायक कायमगंज व जिलाधिकारी ने25 लाभार्थियों को कंबल,10 लाभार्थियों को घरौनी,10 को राशनकार्ड, 04 लाभार्थियों को वरासत प्रमाणपत्र व 02 को संशोधन प्रमाणपत्र प्रदान किये। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षकजिला विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

1/20/20251 min read