अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

दूसरे दिन चली खेलकूद प्रतियोगिता में फैजान बॉलीबॉल विजेता

खरा खेल फर्रुखाबादी- फर्रुखाबाद। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा। इस दिन का मुख्य आकर्षण बॉलीबॉल और बैडमिंटन मुकाबले रहे। बॉलीबॉल के फाइनल में तुर्क ललैया, भटाशा की टीम का सामना रायपुर, कुद्दीपुर की टीम से हुआ। रोमांचक मुकाबले के बाद फैजान और उनकी टीम विजेता बनकर उभरी। बैडमिंटन प्रतियोगिता में अमन सूर्यवंशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। उनकी जीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया और मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पूर्व खेल शिक्षक संजय कुमार गंगवार और साहब भाई ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना भी विकसित करती हैं। जिला युवा अधिकारी की सराहना अमन सूर्यवंशी ने नेहरू युवा केंद्र फर्रुखाबाद और जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे युवाओं को आगे बढ़ाने और उनके कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रतियोगिता का यह आयोजन युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित हुआ, और आने वाले दिनों में ऐसी और प्रतियोगिताओं की उम्मीद जताई जा रही है।

12/26/20241 min read