

My post content
ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी की मेहनत रँगलाई शासन से ब्लॉक राजेपुर को मिला एक करोड़ का पुरस्कार
खरा खेल फर्रुखाबादी- राजेपुर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी की ईमानदारी और जनहित में की गई मेहनत रंग लाई है। शासन की ओर से खंड विकास राजेपुर को एक करोड़ रुपया दिया गया है ।जिससे विकासखंड राजेपुर का चंहुमुखी विकास कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से मिली धनराशि को खर्च करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी और इस कार्य योजना को पूरा करने के लिए यह धन राशि खर्च की जाएगी। अब गंगा पार क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को अच्छा खासा लाभ होगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी के ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने की वजह से विकासखंड राजेपुर को एक करोड़ रुपया दिया गया है। यह ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी के द्वारा जनहित में कराए गए कार्य और ईमानदारी का नतीजा है ।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि राजेपुर क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख ने बेहतर कार्य कराया है। इस वजह से इस विकासखंड को एक करोड़ का पुरस्कार दिया गया है। हालांकि नवाबगंज विकासखंड को भी एक करोड रुपए का पुरस्कार दिया गया है । बताते चले की डॉक्टर पल्लव सोमवंशी जनप्रिय नेता है।वह जनता का हित सर्वोच्च समझते हैं। उनके द्वारा की गई मेहनत आज फिर रंग लाई है।जिसका ब्लॉक राजेपुर के लोगो को सीधा लाभ मिलेगा।
12/27/20241 min read