अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

भाकियू की पंचायत में प्रशासन को सप्ताह भर का अल्टीमेटम

खराखेल फर्रुखाबादी- शमशाबाद। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की आवश्यक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। पंचायत में प्रमुख मुद्दा आलू मंडी सातनपुर में किसानों के आलू का वजन 50 किलो के स्थान पर 53 किलो तोले जाने का रहा। किसानों ने इस प्रक्रिया में सुधार की मांग की और कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो भाकियू अनशन पर बैठने को मजबूर होगी। जिला अध्यक्ष राम बहादुर राजपूत ने डीसी एग्रीकल्चर के किसानों के प्रति व्यवहार को अनुचित बताया और उनके स्थानांतरण की मांग उठाई। उन्होंने किसान भवन लखोला का सुंदरीकरण कराने की भी आवश्यकता पर बल दिया। राम बहादुर राजपूत ने जिला प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया जा रहा है। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी। पंचायत में राम मोहन दीक्षित, सलमान अहमद, शिव प्रताप सिंह चौहान, सुशील कुमार, बृजेश राजपूत, नन्हे लाल, और रामपुर बरन यादव समेत बड़ी संख्या में किसान नेता उपस्थित रहे। भाकियू नेताओं ने किसानों से एकजुट रहने और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। पंचायत में उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर गहरी चिंता जताई और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

12/29/20241 min read