अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

भारत विकास परिषद ने पूजन के साथ गोमाता ओढ़ाए अंगवस्त्र

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। भारत विकास परिषद पांचाल शाखा द्वारा श्री गौरक्षणी सभा माधोपुर गौशाला में गौभक्तों के सहयोग से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 118 गौमाताओं एवं 40 बच्चों को अंगवस्त्र पहनाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पांचाल शाखा के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने की। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय कवि डॉ. शिवओम अम्बर ने ठाकुरजी को भोग लगाकर गौमाता का पूजन किया। डॉ. अम्बर ने गौशाला में स्वस्थ और सुंदर गौमाताओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। गौशाला की जानकारी और सहयोग गौशाला के संरक्षक सूर्य कांत गुप्ता और सुरेंद्र सफ्फड ने गौशाला की संरचना और कार्यशैली की जानकारी दी। गौशाला के कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि और आयोजक कार्यक्रम में पांचाल शाखा के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, सचिव देवेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, महिला संयोजिका ममता सक्सेना, संगठन सचिव कन्हैया शुक्ला, मीडिया प्रभारी संजीव बाथम और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। फतेहगढ़ शाखा से आर.पी. मिश्रा, नैमिष मिश्रा, सहयोग शाखा से प्रांतीय संयुक्त सचिव डॉ. आर.के. गुप्ता ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शिवम गुप्ता ने किया। गौशाला सेवकों का भी इस आयोजन में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में तुषार अग्रवाल (संयोजक), अनुपम पुरवार (वित्त सचिव), और अतुल रस्तोगी (सहसंयोजक) सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने गौमाता की महत्ता और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। गौभक्तों ने गौशाला के लिए सहयोग जारी रखने का संकल्प लिया।

12/29/20241 min read

My post content