अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी ने हिंदू सनातन संवाद के कार्यक्रम को आयोजित किया

खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) के तत्वाधान में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हिंदू संवाद समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन पंचालघाट रोड पर स्थित एक सभागार में हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ० प्रभात अवस्थी एवं विशिष्ट अतिथि हिंदू राष्ट्र संगठन से देवेश नारायण अवस्थी,हिंदूमहसभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा,विपिन अवस्थी व संजीव कुमार दुबे कथा व्यास रहे,।इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों ने हिंदुत्व के सम्मान में हुंकार भरी एवं हिन्दू चेतना को जागृत करने का वीणा उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज युवाओं को लाचार बनने का समय नहीं है। युवा ही जब खाने की पंक्ति में खड़ा दिखाई देगा तो देश का विकास कैसे संभव होगा। युवा तो अपने पौरुष से समाज की दिशा और दशा दोनों को बदलने का कार्य करे ।तब कहीं भविष्य में नए आयाम स्थापित होंगे। देवेश नारायण अवस्थी ने कहा कि हमें अपने कार्य को ही धर्म मानना होगा ।धर्म कोई वस्तु नहीं है। बल्कि धर्म वह है जिससे कि सनातन का गौरव बढ़े और युवाओं को ही यदि अपने धर्म की जानकारी नहीं होगी तो नवनिर्माण कैसे संभव होगा। सबसे पहला धर्म हमारा अध्यात्म और परिवार को सही राय देना। कहा कि हर एक सनातनी को तिलक अवश्य लगाना चाहिए, महामंत्री कथाव्यास संजीव दुबे ने अपने उद्बोधन में संगठित होने की बात कही ।जिलाध्यक्ष के साथ सदैव खड़े रहकर कार्य करने हेतु आश्वस्त किया,जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी ने संगठन के लिए सदैव साथ खड़े होने और सहयोग की बात कही,परशुराम सेना ब्रह्मवाहिनी के जिलाध्यक्ष अनमोल पांडे, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार दीक्षित के द्वारा किए गए कार्यों की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।अनमोल पांडे व उनके साथी अमितदीक्षित के द्वारा सनातन हित में बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अतुल अग्निहोत्री,विपिन सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष सूरज पांडे,अभिषेक शुक्ला, अर्पित शुक्ला, प्रणव पंडित, वैभव दिक्षित‌ अन्य साथी उपस्थित रहे ,व जिलाध्यक्ष अनमोल पांडे ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया एवं कार्यक्रम का संचालन बहुत ही सुंदर ढंग से वैभव सोमवंशी ने किया सभी ने संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

1/18/20251 min read