

डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय सकवाई व प्राथमिक विद्यालय पुठरी विख मोहम्दाबाद का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने प्रावि पुठरी में मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित किया ,जिलाधिकारी ने छात्र -छात्राओं से कविता, सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी।जिलाधिकारी ने विद्यालय में कार्यरत रसोईयों के मानदेय एवं बच्चों की ड्रेस व पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जानकारी प्रात्त की । विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के चारो ओर साफ-सफाई ठीक पायी गई।प्रावि पुठरी में हुये सुन्दरीकरण एवं कायाकल्प संबंधित निर्माण कार्यों पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
1/28/20251 min read