अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

बसन्त पंचमी पर बगर गया मेला रामनगरिया में बसन्त

खरा खेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद ।बसंत पंचमी के अवसर पर मेला रामनगरिया में संतों ने यात्रा निकाल शाही स्नान किया। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से भारी भरकम व्यवस्था की गई ।मेला प्रबंधक संदीप दीक्षित ने बताया कि बसंत पंचमी के मौके पर मेले में भारी भीड़ रही। बताते चले की गंगा तट पांचाल घाट पर माघ मास में एक महीने के लिए अर्ध कुंभ की भांति मेला लगता है। यहां दूर दराज से संत महात्मा आकर एक माह काय कल्पवास करते हैं और गंगा स्नान करके आत्मिक आनंद और मानसिक शांति की अनुभूति करते है। मेला रामनगरिया में जिला प्रशासन की ओर से भारी भरकम व्यवस्था की गई है। यहां संतों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है एवं यहां आने वाले कल्पवासियों को जिला प्रशासन की ओर से कई चीजे निशुल्क मुहैया कराई जा रही है ।आज बसंत पंचमी के अवसर पर मेले में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। संतों का कहना है कि प्रति वर्ष माघ मास में मनाए जाने वाली बसंत पंचमी का अर्थ बहुत गहरा है। आज के दिन माली फूल और गेहूं की बाल लेकर लोगों को दिखा कर संदेश देते हैं कि अब उनकी परेशानियों का अंत हो गया है। नई फसल आने वाली है। दूसरा आज ही के दिन मां वाणी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए लोगों ने सरस्वती की पूजा अर्चना की और पीले वस्त्र धारण करके मेला रामनगरिया पहुंचे। जहां पूरी रामनगरिया में बसंत बगैर गया ।इस मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए ।हजारों लोगों ने आज जहां गंगा में डुबकी लगाई। वही साधु संतों ने भी शाही स्नान करके पुण्य कमाया। बसंत पंचमी के दिन ज्यादातर युवा बच्चे पतंग उड़ाते हैं। पतंग बाजी का दौर समाचार लिखे जाने तक जारी है। जिले भर में लोग गाजे बाजे के साथ पतंग उड़ा रहै है।

2/2/20251 min read