

My post content
इलाज के अभाव में जच्चा बच्चा की मौत,पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट
खराखेलफर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। थाना शमशाबाद क्षेत्र में इलाज के अभाव में हुई जच्चा बच्चा की मौत के मामले की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। थाना नबाबगंज के गांव सलेमपुर की रहने वाली निधि की शादी आनन्द निवासी चिलसरा थाना शमसाबाद के साथ हुई थी। निधि को प्रसव पीड़ा की जानकारी परपहुंचे मायके वालों ने उसकी हालत गंभीर देख निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। निजी नर्सिंग होम मे गर्भवती निधि के नवजात की पेट में हो मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद महिला निधि ने भी दम तोड़ दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सही तरीके से प्रसूता का इलाज नही कराया गय मृतक के भाई का आरोहै कि दहेज केलिए प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। ससुराल वालो ने सही से इलाज नही कराया जिसके चलत मौत जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना शमसाबाद में तहरी दी। थाना शमसाबाद पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज न कर उन्हें चलता कर दिया।
1/10/20251 min read