

घरौनी मिलने से 74 हजार ग्रामीणों को मिली रोजगार की नई राह
खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को रोजगार की सौगात दी है। ग्राम पंचायत में बने मकानों की घरौनी मिलने के बाद ग्रामीणों को विकास और रोजगार का रास्ता खुल गया है। माघ मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में घरौनी वितरण का शनिवार कोआयोजन किया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत के लोगो को घरौनी वितरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया अब घरौनी मिलने के बाद ग्रामीणों के रोजगार का रास्ता खुल गया है। घरौनी में सम्पति का विवरण और जिस जमीन में मकान बना हुआ उसकी कीमत दर्ज होगी। घरौनी मिलने से ग्रामीणों कोनई रोजगार दिशा मिलेगी ।ग्रामीण घरौनी से बैक से ऋण ले सकेंगे। माइक्रो फाइनेंस के एक आधार की जरूरत होती है। वह ग्रामीणों को मिल गया है। बैक से ऋण लेकर कर छोटे छोटे कुटीर उद्योग लगा कर रोजगार पा सकते हैं। 74 हजार परिवार की घरौनी बनी है। जिसमे से 25 ग्राम पंचायत के लोगो को मेला रामनगरिया में घरौनी वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि 326 ग्राम पंचायत के 74 हजार परिवार को घरौनी का लाभ मिला है। इस मौके पर भाजपा विधायक सुशील कुमार शाक्य ,अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय, भाजप जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, वीरेंद्र सिंह राठौर मौजूद रहे।
1/18/20251 min read