

नन्द बाबा दुग्ध समिति में 74 लाभार्थियों की निकली लाटरीjhuohuiohuji
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नंदनी कृषक समृद्ध योजना की ई लॉटरी का आयोजन किया गया। ई लॉटरी में कुल 73 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनमे 53 महिला व 20 पुरूष है, योजना में कुल 24 लोगो का चयन किया गया, जिनमे 12 महिला व 12 पुरुष है, इस योजना की प्रति व्यक्ति 02 लाख की है जिसमे से 40 प्रतिशत (80 हजार रुपये) का अनुदान दिया जाता है,जिससे 02 स्वदेशी गायों की प्रदेश के बाहर से खरीददारी की जाती है। बैठक में जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी व संवंधित अधिकारी व प्रतिभागी मौजूद रहे।
1/28/20251 min read