अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

बैको की स्थिति खराब देख डीएम नाराज,कहा उच्चाधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जाए खराखेल फर्रुखाबादी,

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार परिसर में जिलास्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जनपद में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि इंडियन बैंक का सी डी रेशियो जनपद में सबसे कम है, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी,एसबीआई, सीडीरेशियो में क्रमशः नीचे से द्वितीय,तृतीय व चतुर्थ स्थान पर है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त बैंको के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति कर बैंको के मुख्यालय भेजी जाये व उक्त समस्त बैंको से सरकारी खाते हटा लिये जाये, बाकी सभी बैंक प्लान कर हर महीने 10 प्रतिशत सीडीरेशियो बढ़ाने की कार्ययोजना बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। केसीसी में इंडियन ओवरसीज बैंक का परफॉर्मेन्स सबसे खराब पाया गया, एनआरएलएम में एच डीएफ सी,आईडीबीआई व यूनियन बैंक की प्रगति शून्य पाई गई, यूनियन बैंक का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नही हुआ, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व बैंक के खिलाफ कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया बैठक में पी0डी0 डी0आर0डी0ए0,एल0डी0एम0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

12/24/20241 min read