अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

ठंड से युवा किसान की मौत,ठंड का सितम जारी😢

खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में कड़ाके के सर्दी में अपनी फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय युवा की मौत हो गई। बताते चले कि यहां पिछले तीन दिन से भीषण शीत लहर चल रही है। ब्लाक मोहम्मदाबाद के सिरोली ग्राम पंचायत के मजरा हमीरापुर निवासी आशीष कुमार (18 ) पुत्र ब्रजेश राजपूत कल अपने आलू की फसल में झुलसा बचाव के लिए दवा डालने गया था ।स्प्रे मशीन से दवा छिड़काव करते समय कड़ाके की ठंड से वहीं पर गिर पड़ा।काफी देर हो जाने पर आशीष घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा आशीष स्प्रे मशीन के साथ वेहोशी की हालत में जमीन पर कांपते हुए पड़ा मिला।आशीष के बड़े भाई बलराम राजपूत ने बताया हम लोग उसे तुरन्त शाम के समय फर्रुखाबाद निजी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। आशीष हाईस्कूल में पड़ता था। उसके अध्यापक चंद्रपाल शास्त्री ने बताया कि आशीष बहुत ही होनहार छात्र था। उसके निधन के शोक पर आज विद्यालय बन्द कर दिया गया है । जिले में भीषण शीत लहर चल रही है। ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से न तो अलाव जलवाए गए है। न ही अन्य कोई इंतजाम किए गए है। जिससे लोगो का बुरा हाल हो रहा है।

1/2/20251 min read