

गंगा स्वच्छता रैली निकाली
खराखेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया में जिला गंगा समिति के तत्वाधान में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गंगा सेविकाओं ने नदियों के स्वरूप में जिसमें मां गंगा,यमुना, सरस्वती,कावेरी,कृष्णा इत्यादि नदियों के रूप में रचना गुप्ता,वैष्णवी,पायल, नेहा, अंशु व अन्य बेटियों ने स्वरूप धारण कर जगह-जगह मेला क्षेत्र में सभी को जागरूक किया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल के निर्देशन में नदियों के स्वरूप की रैली मेला क्षेत्र में निकाली गई। जगह-जगह पर मेला में भ्रमण करने आए श्रद्धालुओं को गंगा संरक्षण एवं अन्य नदियों को संरक्षण करने हेतु जागरूक किया गया।इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए भी सभी को जागरूक किया गया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि मेला श्री रामनगरिया हमारी फर्रुखाबाद की शान है। पतित पावनी मां गंगा के तट पर है यह विशाल मेला लगता है जिसमें हजारों लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। जाने अनजाने में लोग प्लास्टिक,पॉलिथीन, प्लास्टिक की थैली बोतल इत्यादि गंगा के तट पर एवं मेला क्षेत्र में छोड़ जाते हैं । कई श्रद्धालु मेला क्षेत्र मे कल्पवास करते हैं एवं भ्रमण करने आते हैं। मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने एवं स्वच्छ रखने के लिए सभी युवाओं के द्वारा बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है। दुकानदारों को भी पूरी तरह से जागरूक किया जा रहा है वह किसी प्रकार का कूड़ा या पॉलीथीन ना फैलाएं। युवाओं ने जन जागरूकता स्लोगन के साथ गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण के नारे भी लगाए। गंगा स्नान करने आए लोगों को गंगा के तट एवं गंगाजल में पूजा की सामग्री,खंडित मूर्तियां व अन्य सामग्री न छोड़ने के लिए जागरूक किया। जगह-जगह दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग करने से भी रोका गया जो गंगा नदी से गंगाजल मे जाती है और गंगाजल को प्रदूषित करती है। उसमें रहने वाले जीव जंतुओं को बहुत नुकसान पहुंचता है। अंत में सभी लोगों को गंगा संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर गंगा योद्धा सुमित कुमार, विकास कुमार,निशु कटियार,मीना कटियार हिमांशु , पियूष,प्रांशी एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।
1/28/20251 min read