अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

ध्वस्तीकरण कार्रवाई रुकवाने को डीएम के दर पर पहुंचे सपाई- खरा खेल फर्रुखाबादी

कन्नौज प्रतिबंधित जमीनों व सड़क पर कब्जा करने वाले सपा नेता के यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की प्रशासन ने तैयारी शुरू की तो वह पार्टी नेताओं के साथ डीएम की दर पर पहुंच गये। सपाइयों ने कार्रवाई न करने की गुहार लगायी है। शहर को मोहल्ला बालापीर निवासी सपा नेता व पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैश खां ने प्रतिबंधित जमीन पर कब्जा कर भवन निर्माण करवा लिया। उन्होंने मोहल्ले की एक सड़क के ऊपर लेंटर डलवाकर रास्ते को बंद कर दिया। इसके लिये नगर पालिका की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर अवैध निर्माण खुद ध्वस्त करने का समय दिया गया था। बावजूद इसके उन्होंने न तो अतिक्रमण हटाया और नही रास्ता खोला। मंगलवार को प्रशासन ने उनका अवैध निर्माण ढहाने के लिये पुलिस फोर्स और पीएसी बुला ली। मामले की जानकारी होने पर सपा नेता ने पार्टी नेताओं को बुला लिया और फिर इकट्ठा होकर सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोके जाने की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि थोड़ा समय और दीजिये वह खुद ही अपना अवैध निर्माण हटवा लेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष कलीम खां, जय कुमार तिवारी बउअन, भोले कुरैशी, मुन्ना दरोगा, नाजिम खां, हसीब हसन समेत तमाम सपा नेता मौजूद रहे। इसके बाद सीओ सिटी व उप जिलाधिकारी पुलिस व पीएसी बल के साथ बालापीर पहुचे. अधिकारियों को देख सपा नेता ने खुद ही अतिक्रमण हटवाने की बात कही. तब अधिकारी जल्द ही अतिक्रमण हटवाने की चेतावानी देकर चले गए.

12/24/20241 min read