अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता- गुलदस्ता सजाओ में मुस्कान एवं गौरी प्रथम स्थान परcb5

खरा खेल फर्रुखाबादी,फर्रुखाबाद। 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव 2025 की प्रतियोगिता के क्रम में सोमवार को समिति सभागार में 'गुलदस्ता सजाओ' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतिभागियों नें प्राकृतिक एवं कृत्रिम फूलों से गुलदस्ता को सजाया।प्रतिभागियों ने बताया कि गुलदस्ता कमरे की शोभा तो बड़ाते ही हैं साथ ही लोगों को आत्मविश्वास भी मिलता है।आज की प्रतियोगिता में मुस्कान एवं गौरी कुशवाहा प्रथम,श्रुति एवं जेबा द्वितीय,आलिया ललिता कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे।शद्मा,शिल्पी,ईशा,लवली,गौरी,जीनत ने भाग लिया।डॉ0 कृष्णकान्त 'अक्षर',वीरेन्द्र त्रिपाठी,हर्षित मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका अदा की।डॉ0 संदीप शर्मा,हर्ष दुबे आदि उपस्थित रहे।

1/6/20251 min read