अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

तहसील सदर में अधिवक्ताओं ने नववर्ष पर आयोजित की आलू पार्टी😎😎

खरा खेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद, । तहसील सदर बार एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को अधिवक्ताओं ने नववर्ष के अवसर पर आलू पार्टी का आयोजन किया। तहसील सदर के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार के चेंबर में अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर एक दूसरे को गले लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अधिवक्ता समाज हमारा परिवार है। हम सभी एक दूसरे के सुख-दुख के साथी हैं और रहेंगे। अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुलझाने और उनके अधिकारों के लिए हमने हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करेंगे।" बार एसोसिएशन के सचिव अतुल मिश्रा ने अधिवक्ताओं से तहसील सदर में आपसी एकता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की मजबूती और सहयोग से ही समाज में न्याय व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस आयोजन में अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया। प्रमुख अधिवक्ता विकास सक्सेना, ओम प्रकाश दुबे, देव प्रकाश अवस्थी, विपिन यादव, उमाशंकर कटियार, नरेश गुप्ता, अनिल सक्सेना, नासिर खान, संजय कटियार, रुक्मणगल सिंह चौहान, अंबुज सिंह, दिलीप कश्यप, स्वदेश दुबे, पंकज राजपूत, रविनेश यादव, नीतीश गुप्ता, राजीव चौहान, सौरभ सक्सेना, पुनीत गुप्ता, नूर मोहम्मद, संजय चावला, निखिल मिश्र, और राहुल दीक्षित जैसे नामचीन अधिवक्ता इस आयोजन का हिस्सा बने। नववर्ष के इस आयोजन ने अधिवक्ता समाज में आपसी सद्भाव और एकजुटता को और मजबूत किया। यह आयोजन न केवल त्योहार मनाने का एक तरीका था, बल्कि यह संदेश देने का प्रयास भी था कि अधिवक्ताओं का समाज एक परिवार की तरह है, जहां सभी एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं।

1/1/20251 min read