अब खरा खेल फर्रुखाबादी हर खबर के साथ आपके मोबाइल पर

My post content

संतो ने निकाली नगर प्रवेश यात्रा

खराखेल फर्रुखाबादी, फर्रुखाबाद। श्री पंच दस नाम जूना अखाड़ा की धर्म यात्रा संत सत्यगिरी के नेतृत्व में निकाली गई।नगर प्रवेश यात्रा पांचाल घाट गंगा तट से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों पर सनातन धर्म का संदेश देती हुई भृमण शील है। मेला श्री राम नगरिया से दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ शुरू हुई यात्रा मेला श्री राम नगरिया संत समिति केअध्यक्ष सत्य गिरी महाराज के नेतृत्व में प्रारंभ में प्रारम्भ हुई।यात्रा में करणी सेना सहित कई संगठनों के बड़ी संख्या में पहुंच कर संतों का माला पहनाकर स्वागत किया। पांचाल घाट पुल से होते हुए कादरी गेट तक पहुंची नगर प्रवेश यात्रा का जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकल रही श्री पंचदस नाम जूना अखाड़ा की नगर प्रवेश यात्रा के समय क्यूआरटी, थाना पुलिस, जोनल फोर्स, ट्रैफिक पुलिस सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद है। संत सत्य गिरी महाराज ने कहा कि नव युवकों में धर्म का प्रचार प्रसार बढ़े इसलिए यात्रा निकाली जा रही है। सनातन धर्म की धर्म ध्वजा हमेशा लहराती रहे इसलिए यात्रा निकाली जा रही है । समाचार लिखे जाने संतो की यात्रा जारी है।

1/5/20251 min read