

बार एसोसिएशन के चुनाव को बार कौंसिल ने दी हरी झंडी
खराखेल फर्रुखाबादी फर्रुखाबाद। बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के चुनाव को बार कौंसिल ने हरी झंडी देदी है। अपने आदेश में कौंसिल ने कहा है कि 10जनवरी को नरेश सिंह यादव, सचिव, बार एसोसिएशन फतेहगढ़ कार्यवाही के दौरान उपस्थित हुए। साथ में एल्डर्स कमेटी के सदस्य राजकुमार सिंह राठोर व श्रवण कुमार चतुर्वेदी आये, उनके साथ वार के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। दोनों पक्षों को सुना गया। नरेश सिंह यादव सचिव द्वारा कहा गया कि वह बार एसोसिएशन का चुनाव कराना चाहते हैं। तथा श्रवण कुमार चतुर्वेदी, राजकुमार सिंह ने भी कहा कि वह चुनाव कराना चाहते हैं। बार के सचिव व अध्यक्ष उनको चार्ज नहीं दे रहे हैं। दोनों पक्षों के प्रपत्र का अवलोकन किया गया। दोनों लोग चुनाव कराने के लिये सहमति देते हैं। साथ ही नरेश सिंह यादव, महामंत्री द्वारा यह सहमति दी गयी कि पूर्व एल्डर्स कमेटी श्रवण कुमार चतुर्वेदी, राजकुमार सिंह सिंह, एस०सपी० सिंह, प्रभुदयाल, अजहररूद्दीन जो पूर्व में एल्डर्स कमेटी के सदस्य रहे थे, उनके द्वारा चुनाव कराने में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। यह भी कहा गया कि चुनाव की तिथि बार काउंसिल द्वारा निर्धारित कर दी गयी जाये वह दोनों पक्षों को मान्य होगा । एक प्रार्थना सचिव श्री नरेश सिंह यादव द्वारा दिया गया कि विगत चुनाव का अवशेष रूपये 02 लाख 30 हजार एल्डर्स कमेटी फतेहगढ़ के खाते में जमा है उसको बार एसोसिएशन के नाम एफडी करा दी जाये। एल्डर्स कमेटी के सदस्यों द्वारा कहा गया कि हमको कोई आपत्ति नहीं है। अगर बार काउंसिल का निर्देश होगा तो हमइस धनराशि को बार एसोसिएशन के पक्ष में एफडीकरा देंगेदोनों पक्षों को सुनने के उपरान्त चुनाव माडल बाइलाज के नियमों- उपनियमों व वन बार वन वोट के सिद्धान्त पर कराया जायेगा। चुनाव सम्बन्धी सभी प्रबन्धन, मासिक शुल्क, मतदाता सूची बनाये जाने का कार्य एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन द्वारा ही करायी जायेगी। बार एसोसिएशन फतेहगढ़ के वर्तमान अध्यक्ष व सचिव चुनाव कराने में मात्र सहयोग करेंगे। मतदाता सूची केवल उन्हीं अधिवक्ताओं की बनेगी जिनको बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से सीओपी आबंटित हैं।एल्डर्स कमेटी द्वारा पूर्व में जमा धनराशि बार एसोसिएशन फतेहगढ़,के नाम से सावधि जमा करायेगी। शपथ ग्रहण की तिथि एल्डर्स कमेटी द्वारा नियत कर सम्पन्न करायी जायेगी । नि मासिक सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी.2025 सायंकाल 05:00 बजे तक निर्धारित की गई है। चुनाव अधिसूचना दिनांक 05.फरवरी2025 गतदाता सूची का प्रकाशन 06. फ़रवरी2025 मतदाता सूची पर आपत्ति 06.फरवरी2025 प्रातः 10:00 बजे से सायंकाल 05:00 बजे रहेगी। गतदाता सूची पर आने वाली आपत्तियों का निस्तारण 07.फरवरी.2025 ,मतदाता सूची अंतिग वैध प्रकाशन दिनांक 10.02.2025 को किया जाएगा।
1/28/20251 min read